Quantcast
Channel: Hindi Poems for Kids
Viewing all 42 articles
Browse latest View live

Hindi poem for kids

$
0
0

Hindi poem for kidsPoem in Hindi for kids–बाल कविता

Below is a simple Hindi poem for kids that is centered on an elephant:

हाथी राजा सबको भाते,

बस केले और गन्ने खाते।

रोज़ नदी के तट पर जाते,

पानी से फ़िर ख़ूब नहाते।

It’s English translations is as follows:

The Elephant king is liked by everyone,

He eats only bananas and sugarcane.

He visits the river bank daily,

Then he bathes with the water excessively.


Hindi poem for kids about a fish

$
0
0

बच्चों की कविताPoem in Hindi for kids–बाल कविता

बच्चों की कविता सुन कर कई बार आपको हंसी आ जाती है क्योंकि कुछ कवितायें चिरकाल से चलती आ रही हैं तथा आपके बाल्य काल से वो ही पाठशालाओं तथा विद्यालयों में पढ़ाई जा रही हैं।

ऐसी ही एक नर्सरी कविता नीचे दी गई है…

मछली जल की रानी है,

जीवन उसका पानी है।

हाथ लगाओ तो डर जायेगी,

बाहर निकालो तो मर जायेगी।

English translation of this Hindi poem

This poem is about a fish. It says that a fish is the queen of water, and water is her life. If you touch her, she will get afraid; and if you take her out of water, she will die.

Hindi poem for kids about a cuckoo

$
0
0

Hindi poem for kidsPoem in Hindi for kids–बाल कविता

Cuckoo is one of those birds that children are fascinated about since their childhood. It is one of those fabled birds that has many poems and stories spun around it. It’s connection to the mango fruit is epic!

Here is a nursery rhyme for kids on a cuckoo in Hindi.

प्यारी-प्यारी कोयल काली,

डोल रही है डाली डाली,

मीठे सुर में कूक-कूककर

आमों की करती रखवाली।

In English, the meaning of this kid’s poem would be:

A lovable black cuckoo is perching from branch to branch. It sings in a sweet note and takes care of the mangoes.

Hindi poem for kids on tortoise

$
0
0

IMG_20150326_192657261Poem in Hindi for kids–बाल कविता

We provide a poem in Hindi for kids about a tortoise. It’s a very simple poem and is used as a nursery rhyme in Hindi.

नन्हा छोटा सा खरगोश
इसमें भरा बहुत ही जोश
सरपट दौड़ लगाता है
हाथ कभी न आता है

English meaning of Hindi poem for kids

This poem means that there is a tiny and small tortoise which is filled with passion. It gallops and can’t be caught by anybody.

Hindi poem for kids about trees

$
0
0

फल फूलों के वृक्ष लगाओ
पाल पोसकर इन्हें बढ़ाओ
पत्ते फूल न कुछ भी तोड़ो
देखभाल में कमी न छोड़ो

Hindi poem for kids about rain

$
0
0

पानी बरसा छम छम छम
छाता लेकर निकले हम
फिसला पैर तो गिर गये हम
नीचे छाता ऊपर हम

Hindi poem for kids about a parrot

$
0
0

मैंने है एक तोता पाला
सीधा साधा भोला भाला
पिञ्जरे में बन्द रहता है
रामराम वह कहता है

Hindi poem for kids about flowers

$
0
0

काँटों में उग जाते फूल
फ़िर भी हैं मुस्काते फूल
कभी डरें न हम सङकट से
हमको यह सिखलाते फूल


Hindi poem for kids about a house

$
0
0

सुन्दर प्यारा मेरा घर
सबसे न्यारा मेरा घर
सर्दी गरमी वर्षा से
कभी न हारा मेरा घर

Hindi poem for kids about a fat man

$
0
0

चले सैर को मोटू राम
देखे कई लटकते आम
झटपट चढ़ने लगे पेड़ पर
लड़ा ततैया गिरे धड़ाम

Hindi poem for kids about a butterfly

$
0
0

फूलों जैसी तितली रानी
पङख कहाँ से लाई हो
क्या कोई शहज़ादी हो या
परी लोक से आई हो

Hindi poem for kids about a holiday

$
0
0

छुट्टी का दिन आया है
सबके मन को भाया है
आज न पढ़ने जायेंगे
दिन भर शोर मचायेंगे

Hindi poem for kids about coconut

$
0
0

कौन नारियल के पेड़ों पर
जादू सा कर जाता है
बन्द कटोरी में मीठा जल
चुपके से भर जाता है

Hindi poem for kids about a mango

$
0
0

देखो कितना आम रसीला
छिलका इसका पीला पीला
लगता कितना ताज़ा है
आम फलों का राजा है

Hindi poem for kids about trees

$
0
0

फल फूलों के वृक्ष लगाओ
पाल पोसकर इन्हें बढ़ाओ
पत्ते फूल न कुछ भी तोड़ो
देखभाल में कमी न छोड़ो


Hindi poem for kids about rain

$
0
0

पानी बरसा छम छम छम
छाता लेकर निकले हम
फिसला पैर तो गिर गये हम
नीचे छाता ऊपर हम

Hindi poem for kids about a parrot

$
0
0

मैंने है एक तोता पाला
सीधा साधा भोला भाला
पिञ्जरे में बन्द रहता है
रामराम वह कहता है

Hindi poem for kids about flowers

$
0
0

काँटों में उग जाते फूल
फ़िर भी हैं मुस्काते फूल
कभी डरें न हम सङकट से
हमको यह सिखलाते फूल

Hindi poem for kids about a house

$
0
0

सुन्दर प्यारा मेरा घर
सबसे न्यारा मेरा घर
सर्दी गरमी वर्षा से
कभी न हारा मेरा घर

Hindi poem for kids about a fat man

$
0
0

चले सैर को मोटू राम
देखे कई लटकते आम
झटपट चढ़ने लगे पेड़ पर
लड़ा ततैया गिरे धड़ाम

Viewing all 42 articles
Browse latest View live